21 अवैध आग्नेय अस्त्र के साथ 44 जिंदा कारतूस भी किए गए बरामद
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए औरागाबाद पुलिस के द्वारा की कार्रवाई एवं उपलब्धियां से संबंधित जानकारी एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम ने बुधवार को दी है। इस संबंध में उन्होंने एक विडियो बयान जारी कर बताया कि विभिन्न मामलों में अभी तक 2082 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही अवैध शराब कारोबारियों,माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16,590 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत 40 लाख रुपए हैं।इसके अतिरिक्त दियारा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 220500 किलो जावा महुआ के साथ अवैध रूप से संचालित 55 भट्टी को विनष्ट किया गया है।
सभी मुख्य चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच करते हुए परिवहन नियमों का उलंघन करने वालों से 8 लाख रुपए जुर्माना वसूल किए गए। इसके अतिरिक्त 21 अवैध आग्नेयास्त्र के साथ 44 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
साथ ही लोकसभा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए 104 व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए के प्रस्ताव समर्पित करते हुए उन्हें थाना बदर किया गया है। मतदान कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लगभग 13000 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई किए गए है।
एसपी ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान के तहत गया, औरंगाबाद पुलिस के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाए गए। जिसमें विस्फोटको की भी बरामदगी की गई है। साथ ही नक्सली क्षेत्र में विशेष सुरक्षा के प्रावधान किए गए है। उन्होंने बताया कि बूथों पर सुरक्षा के व्यापक रूप से प्रबंध किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि मल्टी लेवल सुरक्षा पर हम सब नें भरोसा जताया है। ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखी जाएगी। साथ हीं बॉर्डर सीलिंग की पुख्ता व्यवस्था रखी जाएगी। हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा। एसपी ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए हर कदम पर तैयार है।