लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने 26 लोगों को किया थाना बदर

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने भाजपा, कांग्रेस और राजद नेता समेत 26 लोगों पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने सभी को थाना बदर किया गया है और थानाबदर हुए सभी लोग चुनाव के दौरान अपने गृह थाने से उक्त थाने को रिपोर्ट करेंगे।

- Advertisement -
Ad image

जिलाधिकारी द्वारा थाना बदर हुए लोगों में भाजपा नेता उज्ज्वल कुमार सिंह, दीपक कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह एवं इनके भाई रणवीर प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अतहर हुसैन उर्फ मंटू, आजाद नगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद युसूफ आजाद अंसारी, पठान टोली के शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, वार्ड पार्षद अल्ताफ कुरैशी, पठान टोली निवासी सैयद शम्श वारसी उर्फ मोटू, कांग्रेस नेता मोहम्मद मजहर, वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, नगर थाना के महाराणा प्रताप चित्तौड़ नगर निवासी विवेक सिंह चौहान, मदनपुर के आजन गांव निवासी वर्तमान नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर निवासी कारू सिंह उर्फ अजय सिंह,सत्येंद्र नगर निवासी शशि भूषण सिंह, मदनपुर थाना क्षेत्र के माया बीघा गांव निवासी वीरेंद्र यादव और गंज मोहल्ला निवासी राजा उर्फ़ नैयर आलम को गोह थाना बदर किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके अलावा गोह थाना क्षेत्र के दुल्ला बिगहा निवासी गुड्डू यादव, नगाईन के पंकज कुमार शर्मा, तुलसी बिगहा के राजकुमार उर्फ राजा को नवीनगर थाना बदर किया गया है। जबकि दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव निवासी राजेश साह, रणविजय यादव, मनार गांव के धर्मेंद्र चौधरी, अनिल कुमार, मुन्ना शर्मा को नवीनगर थाना बदर किया गया है।

ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी मुकेश सिंह को नवीनगर थाना बदर किया गया है। डीएम ने भाजपा नेता कुंडा गांव निवासी अनिल सिंह के खिलाफ एसपी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को सुनवाई के दौरान निरस्त कर दिया है और उन्हे थाना बदर से मुक्त कर दिया है। जिला विधि शाखा प्रभारी सच्चिदानंद सुमन के अनुसार जिन लोगों को थाना बदर किया गया है उनसे चुनाव के दौरान शांति भंग होने की आशंका व्यक्त की गई है। सभी थाना बदर हुए लोगों पर उनके गृह थानों में आपराधिक कांड दर्ज हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page