लोकसभा चुनाव को  आग्नेयास्त्र के द्वारा प्रभावित करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक राइफल व जिंदा कारतूस जप्त 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव को आग्नेयास्त्र के द्वारा प्रभावित करने वाले एक बदमाश को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक रायफल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। मंगलवार के मध्याह्न समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर एसपी ने इस मामले की जानकारी दी है।

- Advertisement -
Ad image

एसपी ने बताया कि सोमवार एक अप्रैल को सायबर थाना की पुलिस को यह सूचना मिली कि माली थाना क्षेत्र के धमनी सिमरी गांव में एक व्यक्ति के पास आग्नेयास्त्र है और वह आग्नेयास्त्र लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के नियत से रखी गई है। सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसमें सायबर थाना, जिला आसूचना इकाई एवं माली थाना की पुलिस शामिल थी के द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त बिजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से 315 बार का देशी रायफल, 7 जिंदा कारतूस, 3 खोखा और एक मोबाइल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने बताया कि इस संबंध में माली थाना में कांड दर्ज की गई है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नेहा रंजन, टेक्निकल टीम के साथ सिपाही रोहित कुमार एवं अनामिका कुमारी शामिल रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page