माली थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान इटवा मोड़ से शराब के नशे में चार को किया गिरफ्तार,एक बोतल शराब और कार जब्त

1 Min Read
- विज्ञापन-

पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध औरंगाबाद पुलिस की करवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में माली थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात इटवा मोड़ पर वाहन जांच चलाया और इस जांच के दौरान यूपी नंबर की एक कार से शराब के नशे में चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Ad image

जांच के क्रम में पुलिस ने एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कार को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गए शराबियों की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव निवासी ननक सिंह के पुत्र मनीष कुमार तथा इसी गांव के केदार राम के पुत्र विकास कुमार, रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार एवं बारुण थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र अनीश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page