पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध औरंगाबाद पुलिस की करवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में माली थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात इटवा मोड़ पर वाहन जांच चलाया और इस जांच के दौरान यूपी नंबर की एक कार से शराब के नशे में चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
जांच के क्रम में पुलिस ने एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कार को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गए शराबियों की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव निवासी ननक सिंह के पुत्र मनीष कुमार तथा इसी गांव के केदार राम के पुत्र विकास कुमार, रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार एवं बारुण थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र अनीश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।