औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया।प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्देश पर पहली बार विश्व ध्यान दिवस मनाया जा रहा है।
आज समाज में हिंसा, नफरत, ईर्ष्या एवं झगड़ों के कारण लोग गहरे मानसिक अवसाद में जी रहे हैं। यदि मानसिक अवसादों से बचना है तो ध्यान बेहद ही जरूरी है और इसके परिणाम भी सामने आए हैं। यही कारण है कि दुनिया के लगभग सभी देश के लोग एकाग्रचित होकर शांति के लिए ध्यान कर रहे हैं।
क्योंकि पूरी दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति एवं ध्यान की ताकत का एहसास हुआ है। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी परिवार के प्रमुख दिनेश प्रसाद, कर्ण कुमार एवं आशा कुमारी ने विद्यालय के चेतना सत्र में ध्यान करवाया एवं सरल ध्यान की विधियों को बताया।
ब्रह्मकुमारी सेवाएं लोगों ने कहा कि ध्यान से बच्चों की प्रखरता एवं विद्वता बढ़ती है एवं सीखने की गति भी बेहतर होती है।बच्चों ने कई ध्यान की विधियों को कर प्रसन्नता प्रकट किए। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी ध्यान किए एवं ध्यान की महत्ता को समझा।