औरंगाबाद। रविवार को शहर के नगर भवन में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जदयू के जिलाध्यक्ष सह रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के आमंत्रण पर शनिवार की रात दस बजे औरंगाबाद के कर्मा गांव रात्रि भोज में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार में बढ़ते अपराध और नबीनगर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह की हुई हत्या मामले में कहा कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक घटनाएं खासकर व्यापारी या ज्वेलरी व्यवसाई के साथ घटी है। लेकिन इससे जुड़े कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई भी हुई है और कुछ बड़ी सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा इन सभी मामलों में हमें दस पंद्रह दिन और इंतजार करनी चाहिए। सरकार और माननीय नेता नीतीश कुमार की प्राथमिकता है लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को व्यवस्थित रखना। बिहार के विकास के संदर्भ में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि देश दुनिया की नजरों में आगे बढ़ रहा है तो बिहार सबसे तेज गति में विकास के मानक को गढ़ रहा है।
राज्य के विकास का ग्रोथ रेट 11 प्रतिशत है और इस विकास की गति में उद्यमियों, बिहार के व्यवसायियों एवं सिविल सोसाइटी का अहम योगदान है। ऐसी स्थिति में बिहार के व्यवसायियों और सिविल सोसाइटी के लोगों को अपराधियों से सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है और हम इस पर काम भी कर रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अपराध का ग्राफ बिहार में कभी कभी बढ़ता है लेकिन इसके बावजूद हमारी स्थिति सही है।
सरकार कभी भी किसी भी अपराधी को संरक्षण नहीं देती और ऐसा अभी तक नहीं देखा गया कि हमारे दल से जुड़े कोई भी नेता, विधायक या मंत्री अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं या उनके पक्ष में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले जेल के सलाखों में होंगे।