औरंगाबाद जिले के रफीगंज कासमा पथ के पचार गांव के समीप से माओवादी नेता बन्देय थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव निवासी अनिल यादव को पुलिस ने पकड़ कर एनआईए के टीम को सुपुर्द किया।इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि एएसपी अभियान मुकेश कुमार एवं पुलिस बल के साथ पचार गांव के पास से अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया।
एनआईए के केस का यह आरोपित है। पूर्व में पचार से ही हथियार के साथ इसकी गिफ्तारी हुई थी।इस मामले मेंरफीगंज थाना केस नं 09/21 दर्ज है।यही नहीं कई कांडों में यह पूर्व में भी जेल जा चुका है।वर्तमान में इसकी गिरफ्तारी एएनआई में केस के आरोपित मामले में हुई है।