मध्य विद्यालय फेसर में मेधा सह दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। शिक्षा विभाग के पूर्व अपर सचिव के के पाठक द्वारा शुरू की गई दीक्षांत समारोह की परिपाटी को जारी रखते हुए मध्य विद्यालय फेसर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह सह मेघा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर प्रसाद, वार्ड पार्षद छोटू कुमार सह अध्यक्ष विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रधानाध्यापक शैलेंद्र किशोर जारूहार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

- Advertisement -
Ad image

इस कार्यक्रम के स्वागत भाषण देते हुए प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार की योजना है कि हर एक बच्चा शिक्षित हो और विद्यालय में नामांकित हो। साथ ही बिहार के इतिहास में पहली बार सत्र शुरू होने से पूर्वी सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दिया गया है और जल्दी सभी को पोशाक भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। बिहार सरकार विद्यालय के आधारभूत संरचना में लगातार सुधार कर रही है साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को हर 6 माह के अंदर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार विद्यालय में बच्चों के लिए बैग पाठ्य पुस्तिका एवं एफ एल एन किट भी उपलब्ध करा रही है।

इस अवसर पर वार्ड पर्सन छोटू कुमार ने पास आउट होने वाले छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर प्रसाद ने बच्चों को मेहनत करने अनुशासन बनाए रखने एवं अपने स्वास्थ्य को भी अच्छा रखने की सलाह दी ताकि वह आने वाले चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सके।मुखिया प्रतिनिधि ने विद्यालय के विकास हेतु मिट्टी भराई एवं ईट लगाने के कार्य की घोषणा की और यह आश्वासन दिया की आने वाले बरसात से पूर्व विद्यालय में किसी भी प्रकार का जल जमाव नहीं होगा तथा विद्यालय के समीप स्थित कुएं को भी ढक दिया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि, वॉर्ड पार्षद एवं प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के टॉपर आने वाली स्वीटी कुमारी को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड से सम्मानित किया तथा कक्षा एक से लेकर 8 तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, वर्षा कुमारी, विजेता गोप, संध्या कुमारी, स्वीटी कुमारी, कंचन कुमारी, एवं कृतिका कुमारी को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दिया गया।

विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पिंटू कुमार, निशल कुमार, करिश्मा और चांदनी, हिमांशु कुमार, रविकांत कुमार, प्रिया ज्योति, शिवानी कुमारी, ओमी कुमार को मेडल दिया गया। विद्यालय में प्रतिदिन अटेंडेंस के आधार पर प्रथम स्थान पर निशा कुमारी, आरली कुमार, वर्षा कुमारी, अंजली कुमारी, सोनी कुमारी, प्रिया ज्योति, अंकुश कुमार, गुड़िया कुमारी और किरण कुमारी को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह के अवसर पर कक्षा 7 के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर कक्षा 8 के लिए विदाई स्वरूप गिफ्ट, मेडल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कंचन कुमारी, शिवानी, कृतिका, खुशबू, दिव्या, प्रीति, चांदनी, नेहा, एंजेल, स्वीटी, प्रिया, ज्योति, खुशबू, संध्या, काजल, निशा, अंजली, सोनी, स्वीटी कुमारी, विद्या, खुशी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी ने गीत गायन एवं नृत्य से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम के मंच का संचालन शशांक उपाध्याय ने किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page