औरंगाबाद।मदनपुर प्रखंड के शिवगंज निवासी रघुवंश चौधरी की पत्नी देवरतिया देवी सोमवार की शाम 4:00 बजे समाहरणालय पहुंची। जहां उसने जिलाधिकारी को मदनपुर अंचल में पदस्थापित बड़ा बाबू के शिकायत से संबंधित एक आवेदन सौंपा है।
जिलाधिकारी को सौंपे आवेदन में उन्होंने उन्हें अवगत कराया है कि बड़ा बाबू के द्वारा रैयतों के साथ मनमानी किया जाता है और जमीन का गलत ढंग से डिमांड खुलवाया जाता है। जिसके कारण हमेशा दो पक्षों के बीच मारपीट होते रहती है। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन जिसका खाता संख्या 73, प्लॉट संख्या 403, रकबा 47 डिसमिल है। जिसमें उसकी हिस्सेदारी साढ़े 23 डिसमिल है।
परंतु बड़ा बाबू के द्वारा पूरी जमीन का डिमांड बंसी चौधरी, विकास चौधरी, सिकंदर चौधरी, वगैरह के नाम करवा दिया गया और रसीद भी उन्हें लोगों के नाम से कट रहा है। जिससे अशांति व्याप्त है। उन्होंने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि जब तक अंचल में उक्त बड़ा बाबू पदस्थापित रहेंगे। तब तक ऐसी घटनाएं घटती रहेगी। ऐसी स्थिति में उनका स्थानांतरण किसी अन्य अंचल में किया जाए।
बड़ा बाबू का घर भी इसी प्रखंड में है। ऐसी स्थिति में उनका स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए नहीं तो उनके कृत से कहीं भी अनहोनी की घटना घटित हो सकती है।
गृह प्रखंड होने के कारण वे मनमानी करते हैं और कहते हैं उनका कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता। इधर इस संबंध में अंचल के बड़ा बाबू का बयान नहीं लिया जा सका है। उनका बयान मिलने पर उनके पक्ष को भी रखा जाएगा।