मगध आयुक्त ने औरंगाबाद व रफीगंज अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

1 Min Read
- विज्ञापन-

कहा म्यूटेशन व परिमार्जन से संबंधित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का दिया निर्देश

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में बुधवार को आयुक्त मगध प्रमंडल गया, प्रेम सिंह मीणा नें अंचल कार्यालय रफीगंज एवं औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया एवं इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा अंचल कार्यालय के विभिन्न प्रकार की पंजी यथा रोकड़ पंजी, आवंटन पंजी, जन शिकायत पंजी एवं प्रमाण पत्र पंजी सहित विभिन्न अभिलेखों की

गहन समीक्षा की। भूमि विवाद, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश मामले म्यूटेशन एवं परिमार्जन से जुड़े हैं, जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया। साथ ही सभी पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके उपरांत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया, जहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं उनके निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्गत किए जाएं ताकि आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, सदर डीसीएलआर श्री श्वेतांक लाल, अंचल अधिकारी प्रखंड स्तरीय स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page