औरंगाबाद। राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी(सत्य) की जिला इकाई की बैठक पार्टी के अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह उर्फ ढनढन सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह की गरिमामई मौजूदगी में शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित की गई।
बैठक में पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया और पार्टी के द्वारा घोषित लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजीत कुमार यादव के नामांकन पर चर्चा किया गया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि 28 मार्च को 11 बजे दिन में उनके द्वारा नामजदगी का पर्चा भराया जाएगा। नामजदगी का पर्चा भरे जाने के बाद पार्टी के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता समस्त लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर का भ्रमण करेंगे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा के उद्देश्यों और संदेशों को उन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
नेताओं ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक श्री राणा साहस और समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं और देश की राजनीति के वैसे नेता हैं,जो गरीबों के उत्थान, जरूरतमंदों की मदद एवं विकास के प्रति संकल्पित है। उन्होंने को ठान लिया उसे करके ही मानते है।यही कारण है कि पार्टी अपनी नीतियों और सिद्धांत को जान जन तक पहुंचाने के लिए ने सिर्फ कृतसंकल्पित है। बैठक के बाद होली मिलन समारोह आयोजित की गई।