औरंगाबाद।जिले के रफीगंज शहर स्थित डॉ विजय कुमार सिंह महाविद्यालय परिसर मे सैकड़ों कीमती वृक्ष की कटाई किये जाने पर कुछ कालेज कर्मियों ने आक्रोश जताया। महाविद्यालय के ब्याख्याता सह राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य कर्मियों ने बताया कि महाविद्यालय परिसर मे सैकड़ो कीमती वृक्ष लगाया गया।
उन्होने आरोप लगाया कि बारी-बारी से दर्जनों वृक्ष को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के मिलीभगत से कटवाकर बेच दिया गया है।चार दिन पूर्व वन विभाग के टीम ने इसी कटे वृक्ष को ट्रैक्टर से ले जाते समय महाविद्यालय के परिसर से निकलते ही जब्त कर लिया गया।प्रभारी प्राचार्य अशोक सिंह का कहना है कि परिसर में काफी झाडी हो गया था। असमाजिक तत्वों के का जमावड़ा होने लगा था। जिसके कारण झाडी को कटवाया गया।
जिसमें लगभग 10 लाख रुपए रुपए की कॉलेज की नुकसान आंकी की जा रही।वन विभाग के पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि लकडी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है और ट्रैक्टर मालिक आर्यन उर्फ बब्लू के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।