महिलाऐं कपड़ा सिलाई व ड्रेस डिजाइनिंग का व्यवसाय कर आर्थिक रुप से कर सकती है उन्नति

2 Min Read
- विज्ञापन-

महिला कपड़ा सिलाई के सफल अभ्यर्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षण टूलकिट

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान औरंगाबाद द्वारा महिला कपड़ा सिलाई के सफल अभ्यर्थियों को वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग), श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक औरंगाबाद के मंडल प्रमुख, श्री प्रवीण कुमार, मुख्य प्रबंधक श्री अजीत हर्षवर्धन, निदेशक आर सेटी, श्री राजकुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र के साथ साथ प्रशिक्षण टूल किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीसी बैंकिंग श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला कपड़ा सिलाई एवं ड्रेस डिजाइनिंग का व्यवसाय करके महिलाऐं आर्थिक रुप से उन्नति कर सकती है तथा आर्थिक आजादी पा सकती हैं। महिलाओं को हमेशा सीखते रहने की आदत अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। बाजार में प्रतिदिन नये परिधान एवं नये डिजाइन का विकास हो रहा है। समय के माँग के अनुसार महिलाओं को नए-नए कपड़ा सिलाई का हुनर सीखते रहने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा एवं शुभकामनाएँ दी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, औरंगाबाद भवन का अवलोकन करते हुए विभिन्न प्रकार के कियाकलापों की जानकारी ली एवं कार्यों को सराहना की।इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री प्रवीण कुमार ने अभ्यर्थियों को कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जीविका दीदीयों को लखपति दीदी बनाने की योजना है। इन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से व्यवसाय करने की जरुरत है। जीवन यापन के लिए छोटे स्तर से ही व्यवसाय का शरुआत किया जा सकता है। उन्होंने अभ्यर्थियों को व्यवसाय शुरु करने के लिए आवश्यकता अनुसार ऋण मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page