मिशन 2025 को लेकर शहर के सत्येंद्र नगर में लोजपा रामविलास की हुई बैठक

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद लोजपा रामविलास मिशन 2025 की सफलता के लिए जुट गई है। इसी उद्देश्य के तहत रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से दो दो बार चुनाव लड़ चुके पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने सोमवार के अपराहन सत्येंद्र नगर स्थित आवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की।

- Advertisement -
Ad image

चर्चा के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र कर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया और 2025 का चुनाव पूरी ताकत से लड़कर जितने के प्रति दृढसंकल्पित हुए।

श्री सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बदौलत वर्ष 2020 में मुझे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 55000 मत प्राप्त हुए और मैं दूसरे स्थान पर रहा। लेकिन इस बार की स्थिति काफी मजबूत रहेगी और क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से वे राजनीति नहीं क्षेत्र के लोगों के साथ सेवा भाव से जुड़े है और हमेशा जुड़े रहेंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page