औरंगाबाद।कामा बिगहा महादलित टोला में शनिवार की शाम 7.00बजे से मजदूर दिवस मनाने को लेकर बैठक राजकुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें व्यापक रूप से मनाने हेतु बिचार विमर्श किया गया। बैठक में बीस पच्चीस व्यक्ति की उपस्थिति हुई।
सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि 01 ली मिल को सभी मजदूर भाई कार्य बंद रखेंगे। मजदूर दिवस को पर्व के रुप व्यापक ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है।टीम आज से ही प्रचार प्रसार में जूट जाएगी।
इसके अतिरिक्त और विभिन्न बाड़ों में बैठक करेगी तथा इसके सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने की दिशा बढ़-चढ़ कर कार्य करेगी। बैठक में रमेश चौक पर कर्पूरी मंच में मनाने हेतु निर्णय लिया गया। बैठक सात बजे से साढ़े आठ बजे तक चली।
इसमें मुख्य रूप से अवधेश गिरी निमार्ण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष एवं भाकपा माले के साथी राम विजय यादव,सुजीत राम कृष्णा राम अलख देव राम आदि लगभग पच्चीस तीस व्यक्ति उपस्थित थे।।