पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में सभी बच्चे उत्तीर्ण, चेयरमैन से प्राप्त किए प्रगति पत्रक
जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण सभी बच्चों को नगर परिषद के चेयरमैन उदय गुप्ता,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरि,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित अखौरी एवं विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने प्रगति पत्रक प्रदान किए।
प्रगति पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है एवं बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं। मुख्य अतिथि चेयरमैन उदय गुप्ता ने कहा कि अनुग्रह स्कूल आज नगरीय क्षेत्र का सिरमौर है और प्राचार्य उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय का बहुत विकास हुआ है।
चेयरमैन ने बच्चों से अपील किए कि मोबाइल एवं जंक फूड से दूर रहें और पढ़ाई एवं खेल कूद से जुड़े। अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दिए एवं कहा कि इस विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।हेडमास्टर उदय कुमार सिंह को प्राप्त हुए बेस्ट हेडमास्टर के खिताब के लिए बधाई भी दिए।
पार्षद रंजय अग्रहरि एवं अमित अखौरी ने भी बच्चों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दिए। चेयरमैन उदय गुप्ता ने अष्टम वर्ग के सभी टॉपर्स को कैश अवार्ड देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम में दो शिक्षकों क्रमशः योगेंद्र कुमार पाल एवं मंजु कुमारी को उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान चेयरमैन ने प्रदान किया।
हेडमास्टर उदय कुमार सिंह को सभी अतिथियों ने उनके बेहतर कार्यकलापों के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मंजु कुमारी ने किया।