मायापुर, टनकुप्पा, गया में ICRISAT के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में प्रक्षेत्र दिवस आयोजित किया गया। आत्मा, गया द्वारा मोटा अनाज (मिलेट्स) की खेती पर आयोजित परिभ्रमण कार्यक्रम में गया एवं औंगाबाद जिले के सैंकड़ो किसान उपस्थित हुये। ICRISAT के वैज्ञानिकों द्वारा Center of excellence on Millets, मायापुर में उत्पादन किये जा रहे मिलेट्स की खेती के बारे में विस्तार से किसानों को बताया गया।
मोटा अनाज (मिलेट्स) की खेती पर आयोजित इस प्रक्षेत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त निदेषक (षष्य), मगध प्रमंडल, गया, डा० कुलदीप सिंह, वैज्ञानिक, ICRISAT, हैदराबाद, मो० इस्माईल, उप निदेषक, पौधा संरक्षण, कृषि निदेषालय, पटना, डा० जितेन्द्र प्रसाद, निदेषक एवं डा० राजीव श्रीवास्तव, वैज्ञानिक, डा० राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विष्वविद्यालय, पूसा, डा० मनोज कुमार
वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर, डा० एस०बी० सिंह, वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, आमस, जिला कृषि पदाधिकारी, गया तथा अन्य वैज्ञानिक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक BTM,ATM किसान सलाहकार उपस्थित हुये।