लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संपन्न होने वाले काराकाट लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न क्षेत्रों के सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि तथा लो वी टी आर मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के
निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियो का दल मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर लो वी टी आर के विभिन्न कारण के साथ-साथ समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा गोह प्रखंड के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 169 अहियापुर ,मतदान केंद्र संख्या 166 भुरकुंडा, मतदान केंद्र संख्या 143 सलेमपुर में मतदाताओं से मिलकर उनके
समस्याओं को सुनते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई और प्रजातंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए जागरूक भी किया गया इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी औरंगाबाद अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोह अंचल अधिकारी गोह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गोह भी उपस्थित थे।