औरंगाबाद जिले में मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में औरंगाबाद- 37 लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा ETPBMS प्री मतगणना का प्रशिक्षण आयोजित की गई।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार के द्वारा मतगणना कार्य में लगाए गए सभी कार्यपालक सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया ताकि मतगणना के क्रम में किसी प्रकार की तकनीकी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े ।मतगणना के प्रारंभ करने से समाप्ति तक के तकनीकी पहलू, मे
ETPBMS(Electronically transmitted postal ballet system) के मतगणना के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। उनके द्वारा पोस्टल बैलट के फॉर्म 13 ए,बी,सी को स्कैन कर मतगणना करने एवं पोस्टल बैलट मत को वैध एवं अवैध मत को अलग करने को बताया गया। साथ में यह भी बताया बताया गया कि किस परिस्थिति में पोस्टल बैलट को अवैध घोषित किया जाना है।
इसके अतिरिक्त कंप्यूटर एवं लैपटॉप के बारे में विंडोज 7, एंटीवायरस, इंटरनेट स्पीड 10एमबी प्रति सेकंड से अधिक होने आदि पर बताया गया इस बैठक में आईटी मैनेजर , कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।