औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पुल के समीप रविवार के अपराह्न चार बजे बाइक के सामने अचानक एक साइकिल सवार के आ जाने से अनियंत्रित होकर बाइक के गिरने से बाइक पर सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने उधर से गुजर रही एक ऑटो से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां सबों का इलाज किया गया। घायलों में देव थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह उनकी सात वर्षीय बच्ची अन्या कुमारी, दस वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं पत्नी रेणु देवी शामिल हैं।
बताया जाता है कि सभी बाइक से अपने गांव से औरंगाबाद आ रहे थे।तभी हादसे का शिकार हो गए।