औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भीम बिगहा गांव में सोमवार की रात ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां युवक का इलाज हुआ और इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी गई।
घायल हुए बाइक सवार की पहचान देव थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी बिनोद पाल के रूप में की गई है। सदर अस्पताल पहुंचे घायल युवक के परिजनों ने बताया कि बिनोद औरंगाबाद से कटैया आ रहे थे। तभी एक ऑटो चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए।