मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआ धाम में झाड़ फूंक कराने आई 19 वर्षीय महिला की कुएं में गिरकर हुई मौत

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआ धाम में बुधवार की सुबह कुएं में गिरकर एक 19 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला यहां झाड़ फूंक कराने आई थी। मृतक महिला की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी बली कुमार राजवंशी की पत्नी मुंगी कुमारी के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद अनिल यादव, पूर्व सरपंच शिव कुमार चौधरी, खैरा मिर्जा पंचायत के मुखिया केदार रजक घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि महिला पिछले छह माह से महुआ धाम में रहकर झाड़ फूंक करा रही थी। बुधवार की अहले सुबह वह शौच के लिए निकली। अंधेरे होने के कारण वह कुएं को नहीं देख सकी जिसके कारण वह उसमे गिर गई और उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि विज्ञान ने काफी उन्नति कर ली है फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के हृदय में अंधविश्वास की जड़े काफी असर छोड़ चुकी हैं। सरकार को इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है। ताकि लोग झाड़ फूंक से दूर रहें।

Share this Article

You cannot copy content of this page