राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य की एक बैठक रविवार के अपराहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेनू बिगहा गांव में पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार सिंह उर्फ ढनढन सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की गई।
बैठक में प्रस्ताव संख्या 02 से निर्णय लिया गया कि पार्टी के वैसे सदस्य, पदाधिकारी समय से बैठक में नहीं आते हैं या पार्टी हित में समय से योगदान नहीं दे रहे हैं।
उन्हें अंतिम बार कारणप्रेक्षा नोटिस जारी किया जाएगा तथा जवाब संतोषजनक न होने पर उन्हें पद से मुक्त किया जाएगा।इसके बाद जनवरी के सप्ताह में पार्टी हित को देखते हुए कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।आज की बैठक में 17 जनवरी को ओबरा में होने वाले जनसभा को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
बैठक में प्रदेश मंत्री विक्की सिंह, बिहार प्रदेश संगठन मंत्री नीतीश कुमार, लोकसभा प्रभारी अजीत यादव, महामंत्री पुष्कर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, बुद्धिजीवी सेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विमलेश सिंह, मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह, कार्यकर्ता अनिल कुमार और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतो से प्रभावित होकर बैठक में शामिल हुए अमलेश कुमार सिंह को पार्टी का सदस्य बनाया गया।