मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में गुरुवार की शाम दरवाजे पर खड़ी एक महिला वज्रपात की चपेट में आने से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की पहचान उक्त गांव निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने दरवाजे पर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश हुई और वज्रपात गिरा, जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया।