औरंगाबाद।मुफस्सिल थाने की पुलिस ने थाने में दर्ज तीन अलग-अलग मामलों में छापेमारी करते हुए तीन अलग-अलग स्थलों से 45 लीटर देसी महुआ शराब जब्त करते हुए तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है। गुरुवार की शाम 7:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पहली कार्रवाई थाना क्षेत्र के लपुरा गांव से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में करियावा गांव से सुबोध कुमार रजक एवं गोला चौहर को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक जब्त किया है।
जबकि तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने नेहुटा गांव से 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। सभी कारोबारियों का मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेजा है।