औरंगाबाद गुरुवार 11 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मुहरम पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि इस बार मुहरम पर्व 17-18 जुलाई को मनाया जायेगा।
इस दौरान बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं रहेगी । इसके अलावा लाइसेंस में अंकित समय का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। जुलूस के दौरान बाइक का प्रयोग वर्जित रहेगा। इस बार डीजे का उपयोग भी वर्जित रहेगा। बताया गया कि कोई भी कार्यक्रम बिना प्रशासन कीअनुमति के संपन्न नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कि मुहर्रम के दौरान आपसी सामाजिक
सौहार्द कायम रखने की जरूरत है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य शरारती तत्व्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। आप सभी को किसी भी प्रकार की घटना होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करना है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन की मदद से भी सर्विलेंस की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुहर्रम पर्व के दौरान शांति , भाईचारा वविधि-व्यवस्था को बनाए रखने के
लिए बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से सहयोग की अपील की। बताया गया कि जिस प्रकार रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है, उसी प्रकार मोहरम का जुलूस भी हमें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। जिला पदाधिकारी ने मुहर्रम का पर्व सुखद एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जुलूस का रूट क्लियर रखना,
पुलिस गश्ती आयोजित करना, शहर की साफ-सफाई एवं फॉगिंग आयोजित करना, सोशल मीड़िया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना सहित कई बिंदुओं के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह,दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, जिला स्तरीय अधिकारी समेत समाजसेवी, राजनीतिक दल के लोग तथा अन्य मौजूद रहे।