मुखिया के भाई पर लगा छेड़खानी का आरोप,पुलिस ने किया खुलासा,बताया आरोप निराधार

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के एक गांव में भाईयों के बीच भूमि विवाद को लेकर सौतेले भाई की पत्नी को बदनाम करने के मंसूबे से दुष्कर्म के मामला का अफवाह फैलाया गया था और इसका आरोप उक्त पंचायत के मुखिया के भाई पर लगाया गया था. शुक्रवार को सलैया थाना पुलिस ने मामले की जांच कर खुलासा

- Advertisement -
Ad image

किया और बताया कि यह एक मात्र अफवाह है. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. एसडीपीओ सदर दो अमीत कुमार ने जांच कर बताया कि उक्त गांव की महिला बीमार थी.जिसे लेकर महिला की पति जो कि बाहर काम करते है।उन्होंने पंचायत के मुखिया के भाई को फोन कर दवाई पहुचाने को कहा था.मुखिया के भाई ने गुरुवार की रात्रि करीब दस बजे उक्त महिला के घर दवा पहुचाने गया था.तभी

महिला के गोतिया के लोगो ने दुष्कर्म का अफवाह फैलाते हुए मुखिया के पति को मारपीट करने लगे. जैसे ही घटना की जानकारी सलैया थाना को मिली वैसे ही थानाध्यक्ष रंजन कुमार दलबल के साथ वहां पहुचकर मुखिया के भाई को हिरासत में ले लिया और

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घटना की जानकारी सदर एसडीपीओ दो को दी.जिसके बाद शुक्रवार को वे घटनास्थल पहुचे और मामले की जांच की.उन्होंने बताया कि मामला निराधार है. उन्होंने कहा कि सौतेले भाईयो द्वारा साजिश के तहत यहां से भगाने और जमीन जायदाद में हिस्सा नहीं देने के मंसूबे से दुष्कर्म का आरोप लगा अफवाह फैलाया गया था. जिसकी खुलासा शुक्रवार को जांचोपरांत किया गया है.

Share this Article

You cannot copy content of this page