मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से किया गया अवलोकन

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत किया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिले के सभी संबंधित विभाग के कल्याणकारी योजना की उपलब्धियां यथा हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, हर पंचायत में 10 प्लस टू विद्यालय, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, पंचायत सरकार भवन, प्रत्येक ग्राम पंचायत/ नगर पंचायत में खेलकूद को

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट क्लब का गठन, पशु चिकित्सा सेवाओं, हर खेत तक सिंचाई का पानी, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से अवलोकन किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा

प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भ्रमण किए जाने वाले गांवों में पेवर ब्लॉक, नाली-गाली मरम्मति, सार्वजनिक कुआं जीर्णोद्वार, एवं अन्य कार्यों का समीक्षा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र कार्य संपन्न करने का निर्देश दिए।इस बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन,अपर समाहर्ता पीजीआरओ जयप्रकाश नारायण,उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन

सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, रितेश कुमार यादव, निदेशक डीआरडीए अनुपम कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, भवन निर्माण, आरडब्लुडी, डीपीएम जीविका एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page