मुख्यमंत्री की प्रस्तावित प्रगति यात्रा के मद्देनजर एसपी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण,दिया कई निर्देश

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।मंगलवार 11 फरवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर रविवार की शाम 4 बजे एसपी अम्बरीष राहुल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने सदर अस्पताल के लिए बने नए मुख्य द्वार, नवनिर्मित 9 मंजिला ओपीडी, मातृ शिशु वार्ड के साथ साथ

- Advertisement -
Ad image

मुख्यमंत्री के आगमन एवं उनके प्रस्थान के रास्तों का अवलोकन किया तथा उस दौरान ओपीडी में मरीजों के आगमन, उनके वाहनों की पार्किंग एवं निकासी, दवा का वितरण, एंबुलेंस के आगमन, उसकी पार्किंग एवं निकासी, अस्पताल की भीड़ का नियंत्रण, चिकित्सकों के द्वारा किए जाने वाले इलाज की व्यवस्था की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उस व्यवस्था में बदलाव का निर्देश दिया।

उन्होंने एसडीपीओ अंजनी कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष को पुरानी जीटी रोड एवं सराय रोड की तरफ जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसकी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।एसपी के निरीक्षण के दौरान डीपीएम अनवर आलम,अस्पताल उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, ओबरा के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page