मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपनी प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद आ रहे है। देव तथा औरंगाबाद के कई उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अपराह्न दो बजकर दस मिनट पर समाहरणालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक के दौरान कही कोई कमी न रह जाए इसको लेकर जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किया है।
जिला प्रशासन द्वारा न सिर्फ सभाकक्ष के सभी सेटिंग अरेंजमेंट चेंज किए गए हैं बल्कि योजना भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। योजना भवन के सजावट की व्यवस्था भव्य एवं आकर्षक हो इसके लिए पूरी सजावट की जिम्मेवारी बंगाल के कारीगरों को दी गई है और सजावट के एक से एक फूल कोलकाता से मंगाए गए हैं। सभी कारीगर योजना भवन की भव्यता के लिए अपनी कलाकृति का
नमूना पेश कर रहे हैं। उनके द्वारा योजना भवन के मुख्यद्वार के साथ साथ ग्रिल और सभाकक्ष तक जाने वाली सीढ़ियों को भी फूलों से सजाया गया है। सभाकक्ष के प्रवेशद्वार को भी आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। सोमवार की शाम पांच बजे कारीगरों ने बताया देर रात तक सजावट की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और मंगलवार की सुबह योजना भवन एक अलग अंदाज में दिखेगा।