ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड के महुआंव पंचायत के नारायणपुर गांव के बधार से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक ही रात में चार किसान के खेतों में लगाए गए कृषि कार्य हेतु मोटर की चोरी कर लेने की मामला प्रकाश में आया है जब किसान मंगलवार की सुबह अपने खेत में गए तो देखा गया कि लगाए गए कृषि कार्य हेतु मोटर की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है।
गांव में सूचना मिलते किसान खेतों पर पहुंचकर एकत्रित हुए और कहां की अज्ञात चोरों के द्वारा नारायणपुर गांव के जयकुमार शर्मा राजेश शर्मा दिनेश शर्मा एवं संजय शर्मा के खेत में लगाए गए कृषि कार्य हेतु मोटर की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है इस संबंध में पूर्व पैक्स अध्यक्ष अंबुज शर्मा ने बताया कि गांव के चार किसानों के खेत से अज्ञात चोरों के द्वारा गांव से पश्चिम कृषि कार्य हेतु लगाए गए मोटर की चोरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि यह घटना गांव में पहली बार घटी है जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है उन्होंने बताया कि 2 एचपी का मोटर किसानों को खेत में कृषि कार्य हेतु बैठाया गया था जिसकी चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है उन्होंने बताया कि मोटर की चोरी हो जाने से किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी हो रही है।
इधर पीड़ित किसान जय कुमार शर्मा राजेश शर्मा दिनेश शर्मा एवं संजय शर्मा ने बताया कि चोरी से संबंधित लिखित आवेदन ओबरा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध दिया किसानों ने मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के लोगों से कहा कि गोपनीय तरीका से हर हाल में जांच करते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की जरूरत है यदि इस तरह का कार्य नहीं की जाती है तो अज्ञात चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा जिससे किसानों को काफी नुकसान हुई है।
इधर पंचायत के पूर्व सरपंच कपिल देव शर्मा ने बताया कि इस तरह की अनहोनी घटना से किसानों को काफी नुकसान हुआ है एकत्रित किसानों ने कहा कि हम ग्रामीणों के द्वारा भी अज्ञाचारों को पता लगाने की जरूरत है लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह की घटना का जो अंजाम दिया गया है वह निश्चित रूप से सही नहीं है बल्कि इस घटना से काफी किसानों को नुकसान हुई है।
वही जानकारी देते हुए ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन आया है चोरों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस जुट गई है