औरंगाबाद नबीनगर प्रखंड के अंकोरहा पंचायत के अंकोरहा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के एक शिक्षक की पिटाई का मामला बुधवार की शाम प्रकाश में आया है और इस मारपीट का आरोप अंकोरहा पंचायत की मुखिया पति संजय गिरी पर लगाया गया है।
इधर शिक्षक की पिटाई के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां ड्यूटी में रहे चिकित्सक अभिषेक कुमार सिंह ने शिक्षक का प्राथमिक उपचार कर उनके सिर, छाती एवं पेट में गंभीर चोट देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घायल शिक्षक की पहचान सतीश प्रसाद के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सतीश प्रसाद ने बताया कि हमेशा बेवजह जांच के नाम पर मुखिया पति परेशान करते हैं और इसी क्रम में बुधवार को कुछ लोगों के साथ वे स्कूल पहुंचे और लात घूंसे से पिटाई कर दी और उनके साथ रहे एक युवक ने पिस्टल सटा दी।
सभी ने रंगदारी की मांग की और कहा कि नही दोगे तो यहां रहना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मुखिया पति बराबर हरिजन एक्ट लगाकर प्राथमिकी करने की धमकी देते है।जिनके आतंक तथा अनैतिक डिमांड से वे लगातार परेशान है। वही शिक्षक का इलाज कराने आई उनकी पत्नी रौशन कुमारी ने बताया कि मुखिया पति के इस कृत से यहां रहना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है।इधर इस मामले में मुखिया पति से संपर्क करने की कोशिश की मगर उनका मोबाइल नॉट रिचेबल बताया।इसलिए इस मामले में उनका पक्ष खबर में नही रखा जा सका है।उनकी प्रतिक्रिया मिलते उसे भी रखा जाएगा।