नबीनगर विधायक और अंचलाधिकारी पर लगा स्टेडियम के लिए तेतरहट गांव में जबरन भूमि पूजन कराने का आरोप

2 Min Read
- विज्ञापन-

अपने कार्यों एवं बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले नबीनगर के राजद विधायक डबलू सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। इस बार वे जनहित के कार्यों को लेकर सुर्खियों में आए हैं और उन पर तेतरहट गांव में स्टेडियम बनाने के नाम पर तीन किसानों की जमीन को जबरन कब्जा कर भूमि पूजन करने का आरोप लगा है।

- Advertisement -
Ad image

और यह आरोप उन पर अकेले नहीं बल्कि इसमें नबीनगर के अंचलाधिकारी को भी शामिल किया गया है। गुरुवार के अपराहन तेतरहट गांव के किसान पिराली साव, संतोष साव एवं नवल साव द्वारा डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर एक आवेदन देते हुए उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की गई है।

डीएम को दिए गए आवेदन में किसानों ने बताया है कि उक्त जमीन महुआंव पंचायत के मौजा तेतरहट, खाता संख्या -100, प्लॉट नंबर – 262 रैयती भूमि है और उक्त भूमि रघुवीर साव के नाम से 8 बीघा जमीन 1357 फसली वर्ष 1950 से बंदोबस्त है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बंदोबस्ती के वर्ष से वर्ष 2023 तक उसका रिटर्न भी अध्ययन है और उक्त जमीन में दो कट्ठा जमीन बिक्री भी हुई है। मगर सरकार द्वारा वहां स्टेडियम निर्माण का आदेश दिया गया है। लेकिन विधायक एवं अंचलाधिकारी के द्वारा जबरन इस जमीन को कब्जे में लेकर भूमि पूजन कर दिया गया।

यदि जमीन में स्टेडियम निर्माण होता है तो तीन परिवार भुखमरी के कागार पर आ जायेंगे। ऐसी स्थिति में उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर तीन परिवारों को न्याय देने की कृपा करें। इधर इस मामले में विधायक डबलू सिंह एवं अंचलाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।

Share this Article

You cannot copy content of this page