नीट परीक्षा में सेल्फ स्टडी के माध्यम से बैंक अधिकारी के पुत्र प्रत्यूष करण ने लहराया परचम

2 Min Read
- विज्ञापन-

छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बना प्रत्यूष करण

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।ऐसे तो आम लोगों के मन में धारणा होती है कि महत्वपूर्ण परीक्षाओं को महंगे कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करके ही सफलताएं पाई जा सकती है। लेकिन क्लब रोड वार्ड नंबर 8 के रहने वाले बैंक अधिकारी देवेंद्र बिहारी करण के पुत्र प्रत्यूष कारण ने इसे झुठला दिया है। और सेल्फ स्टडी के माध्यम से नीट की परीक्षा में 650 अंक प्राप्त कर सफलता पाई है।

दिए गए साक्षात्कार में प्रत्यूष करण ने बताया कि अगर मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना होती है तो किसी भी कार्य को आसानी से किया जा सकता है। मैं घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सफलता हासिल की है।प्रत्यूष करण के पिता देवेंद्र बिहारी करण भारतीय स्टेट बैंक में ऑफिसर के पद पर कार्य करते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने बताया यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इस तरह के महत्वपूर्ण परीक्षा में हमारे बेटे ने सफलता हासिल की है। वही उनके पिता आगे बताते हैं कि प्रत्यूष अभी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे और कड़ी मेहनत कर चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों की सेवा करेंगे।

अपने बेटे के सफलता पर माता कांति सिन्हा काफी खुश हैं और हो भी क्यों नहीं क्योंकि उनके लाल ने घर में रहकर सेल्फ स्टडी से इतनी बड़ी परीक्षा पास की है।प्रत्युष के नीट परीक्षा में सफलता हासिल करते हीं घर में बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है।

यह उन छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा है कि अगर मन में दृढ़ संकल्प और विश्वास हो तो घर से ही तैयारी कर महत्वपूर्ण परीक्षाओं में भी सफलता पाई जा सकती है। इसमें जरा भी संदेह नहीं है।

Share this Article

You cannot copy content of this page