औरंगाबाद।जिले में सोमवार को नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ़ इंडिया ,औरंगाबाद के जिला कार्यालय में दीपक कुमार की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई गई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिसमें संगठन के जिला संगठन सचिव श्री अवधेश कुमार सिंह जी ने कहा कि मनुष्य को समाज के लिए हमेशा कार्य करते रहना चाहिए इतिहास में उन्ही का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है जो समाज के लिए कार्य करते हैं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी ऐसे ही दो ध्रुव तारा है जो हमेशा याद किए जाएंगे।
हम लोगों को उनके आदर्शों पर चलने का पूरी कोशिश करना चाहिए यही उनलोगो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर संगठन में नए पदाधिकारी को पूरे सम्मान पूर्वक माला पहना कर एवं संस्था के आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र एवं आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित संगठन के पदाधिकारी जिला महासचिव शशिकांत कुमार, जिला सचिव विकास कुमार, जिला प्रभारी संजय सिन्हा ,नगर उपाध्यक्ष अजीत कुमार, बारुण अध्यक्ष अरविंद सिंह ,बारुण उपाध्यक्ष निखिल जी, एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और सभी लोगों ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।