औरंगाबाद।बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी को बिहार का विकास पच नही रहा । आज बिहार तेजी से प्रगति कर रहा , सड़क , बिजली , शिक्षा , स्वास्थ्य जैसे मूलभूत क्षेत्र में बिहार राष्ट्रीय फलक पर स्थापित हुआ है । एनडीए के शासन में बिहार में अपराध पर नियंत्रण हुआ , तेजस्वी जी को यह बताना चाहिये कि लालू जी और राबड़ी देवी के 15 वर्षों के शासन में बिहार की क्या हालात थी , किस प्रकार बिहार में नरसंहार , नक्सलवाद चरम पर था।
तेजस्वी जी के माता पिता के शासन में अपहरण , हत्या सामूहिक नरसंहार से बिहार त्रस्त था । बिहार की शिक्षा उन दिनों सिशक रहा था , आज बिहार के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ , एनडीए सरकार में प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में उत्क्रमित किया गया , बच्चियों को सुलभ और सुगम शिक्षा मिल सके इस पर तेजी से काम हो रहा है।
आज प्रायः सभी पंचायत में इंटर शिक्षा की व्यवस्था हो गया है जहां ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्रा आसानी से शिक्षा अध्ययनरत है । लालू राबड़ी के शासन काल चरवाहा विद्यालय की परिकल्पना से बाहर नही आ सका । आज स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ कर युवा अब रोजगारउन्मुखी हो रहे है । लालू राबड़ी के शासन काल मे बिजली लोगो के पहुंच से बाहर थी या बड़े शहरों के लिये ही जाना जाता था , आज बिजली सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के झोपड़ी तक सुलभ हो सका है।
पहले क्षेत्र में बिजली आती थी तो चर्चा होता था अब बिजली कटती है तो लोग आक्रोशित होते है , अब आम लोगो की बिजली पर निर्भरता बढ़ी है तभी तो कृषि के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है । तेजस्वी जी को यह बतलाना चाहिये कि लालू राबड़ी शासन में स्वास्थ्य का क्या हाल था ? एनडीए शासन में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
गांवों के अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सुविधा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में तब्दील हुआ है । आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब परिवार भी अब असाध्य बीमारी के इलाज के लिये बड़े अस्पतालों में इलाज कराने की क्षमता से युक्त हुये है । प्रधानमंत्री अन्न आच्छादन योजना से गरीबो को मुफ्त अनाज की उपलब्धता इसी एनडीए शासन में संभव हुआ है।
बिहार में आज कानून का राज्य , सुशासन की सरकार इसी एनडीए सरकार की देन है जिससे बिहार और बिहार वासी काफी आह्लादित है । अब बिहार तेजस्वी के झांसा में आने वाले नही है , बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को खोना नही चाहती । आज बिहार वासी विकास का पर्याय एनडीए सरकार को ही मानती है ।