औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा स्थित पार्क के समीप सोमवार की रात ठेले पर मोमोज और स्प्रिंग रोल बेच रहे विक्रेता को अनियंत्रित हुई स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल विक्रेता को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज किया गया।
घायल की पहचान मिनी बिगहा ब्रह्म स्थान निवासी वैधनाथ गुप्ता के रूप में की गई है। घायल वैधनाथ गुप्ता ने बताया कि वह पार्क के समीप ठेला लगाकर मोमोज और स्प्रिंग रोल बेच रहा था। उसी दौरान स्कार्पियो ठेले में टक्कर मारते हुए निकल गई और ठेला पलटने से वह दब गया और घायल हो गया।