नगर थाना क्षेत्र के हसौली मोड़ के समीप मिला नर कंकाल,आस पास के क्षेत्रों फैली सनसनी

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के हसौली मोड़ के समीप जमे पानी के किनारे बुधवार के अपराह्न एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर थाना लाया है और आवश्यक कारवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Ad image

इधर मामले की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से एक कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर कंकाल को जप्त कर पोस्टमार्टम एवं उसके डीएनए टेस्ट के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चार पांच माह पहले शहर के ही अंबेडकर नगर से एक लड़का घर से रात्रि में दीवार कूदकर भाग गया था जिसका एक सनहा थाने में दर्ज किया गया था। कंकाल मिलने के बाद उसके परिजनों को भी पहचान के लिए बुलाया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हालांकि पहचान के दौरान लापता हुए लड़के की मां ने कपड़े एवं उसके इलाज के दौरान हाथ में लगे निडिल को देखकर उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की है। लेकिन डीएनए टेस्ट के बाद ही यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि उक्त कंकाल लापता हुए लड़के का ही है या नहीं।

Share this Article

You cannot copy content of this page