औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड स्थित पुलिस केंद्र के समीप शुक्रवार की रात्रि दस बजे ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा उनका इलाज किया गया।
दोनों घायलों की पहचान बाराटपुर निवासी शंकर प्रसाद एवं मोहन चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों कार्य प्रयोजन में खाना बनाने का काम करते है और इसी काम से वे लोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित किसी गांव के एक आयोजन स्थल से काम कर के घर लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।