औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के रामा बांध बस स्टैंड के समीप शनिवार की सुबह ट्रक ने एक 75 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक वृद्ध की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलूकी बिगहा निवासी जगदीश राम के रूप में की गई है।
जो शहर के न्यू एरिया में रहते थे। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। परिजनों को सूचित कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार के पूर्वाहन साढ़े 11 बजे शव परिजनोंको सौंप दिया गया।