औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़ पर बुधवार की रात्रि आठ बजे अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए।जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां एक युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान सुनील कुमार एवं सिंटू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों युवक औरंगाबाद से बाजार करके अपनी घर की ओर जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।