औरंगाबाद।निर्मल अदरी नदी अभियान के तहत गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं ने नदी के उद्गम स्थल बालूगंज से 7 किलोमीटर दक्षिण स्थल का निरीक्षण किया ।जहां से नदी निकलती है अदरी नदी की स्थिति ऐसी है कि वहां का पानी पीने योग्य है।
लेकिन आगे चलकर के नदी औरंगाबाद शहर में पहुंचती है , यहां इसकी स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है, शहर के समीप नदी बिल्कुल सड़ गई है, जिस तरह से नाली का पानी और लैट्रिन के टंकी का पानी उसमें गिरता है इसके कारण नदी का पानी विषैला हो गया है। विगत वर्षों में दर्जनों मवेशी नदी के विषैले पानी पीने के कारण मर चुके हैं।
यह मानव जीवन के लिए बहुत ही बड़ा कलंक की बात है। अगर भारत की प्राकृतिक संपदा नहीं बची तो भारत को बचाना मुश्किल होगा। भारत की शक्ति प्राकृतिक संपदा ही है। हम लोग चाहते हैं कि प्राकृतिक संपदा बचे इसी को लेकर गोकुल सेना निरंजना नदी एवं अदरी नदी पर व्यापक रूप से कार्य कर रही है।
विगत दिन बिहार के महामाहिम राज्यपाल नमामी निरंजना आभियान की शुरूआतकरने बोध गया आए थे , वही नही भारत सरकार नमामी गंगे के जैसे ही नमामी निरंजना परियोजना प्रारंभ किया है, ये हमारीव्यापक सफलता है।
आगे यही प्रयास अदरी नदी के लिए भी किया जायेगा।इस अवसर पर श्री संजय सज्जन सिंह , निर्भय कुमार सिंह दुलारे पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ,ठाकुर विकास प्रताप एवं अभय कुमार उपस्थित रहे। भवदीय :- संजीव नारायण ,