निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर बैठक आयोजित 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद  जिले में शुक्रवार को  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 औरंगाबाद-37 संसदीय क्षेत्र के सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण मतगणना कराने से संबंधित तैयारी पर गठित सभी नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाची एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ आहुत की गई।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतगणना परिसर सिन्हा कॉलेज के अंदर सिर्फ पास प्राप्त वाले वाहन ही अंदर प्रवेश करेंगे। इसके अतिरिक्त वाहन पार्किंग स्थल पर सुरक्षा का पूर्णत: व्यवस्था किया जाएगा।

मतगणना के दिन औरंगाबाद शहर में सुरक्षा की दृष्टि से शहरों के हर चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मतगणना स्थल सिन्हा कॉलेज मोड से शिव मंदिर तक पैदल पुलिस गश्ती करेगी।

पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा बताया गया कि मतगणना के दिन शहरों में लॉ एंड ऑर्डर दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी संदिग्ध स्थल एवं असामाजिक तत्व स्थल पर पैनी नजर रहेगी। तथा मतगणना कार्मियों को अपने साथ मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, कैमरा, पेन ड्राइव, लाइटर, आईपैड, केलकुलेटर, किसी भी तरह का अन्य शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण,अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली,जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page