राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।सीआरपीएफ ( 205) कोबरा बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए चार दिनों से कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है।
जिसके तहत जंगली क्षेत्र में दो दिनों में कुल 12 आईडी को बरामद करते हुए ध्वस्त किया गया, नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम एवं सीआरपीएफ कोबरा (205) के निर्देशन में एक विशेष अभियान दल का गठन किया गया है।
ताकि नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में बरामद आईडी को यथावत बिनष्ट करते हुए नक्सलियों के मंसूबे पर अंकुश लगाया जा सके। यह दल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 की अध्यक्षता में मदनपुर थाना की पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 वाहिनी के डीसी अमित कुमार सिंह एवं ऐसी गुनाशेकर के नेतृत्व में मदनपुर थाना के अंतर्गत पचरुखिया के जंगली पहाड़ी क्षेत्र के आसपास कुछ पॉइंट को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
जिसमें दिनांक 17/5/2024 को पंचरुखिया स्थित जंगल से 3 केजी के एक प्रेशर आईडी एवं 18 5 2024 को बांसडीह के पास से 3 केजी के 11 सीरीज आईडी एवं 5केजी के तीन आईडी कुल 11 सीरीज आईडी को बरामद करते हुए यथावत स्थान पर ही बिनष्ट कर दिया गया। इस प्रकार कुल अभी तक संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान में 24 आईडी बरामद किए गए हैं। और इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे।