नराईच गांव में क़ब्रिस्तान विवाद को ले शांति समिति की हुई बैठक

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद रफीगंज  प्रखंड के कासमा थाना परिसर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खान ,अंचल अधिकारी अवधेश कुमार सिंह, नए अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ,सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी के देखरेख में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ नराइच गांव में क़ब्रिस्तान विवाद को ले हुई झड़प के बाद विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

- Advertisement -
Ad image

गांव में कुछ दिन पूर्व दो समुदायों में कब्रिस्तान घेराबंदी एवम रास्ता को लेकर विवाद हुआ था। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस कैंप किया गया है। साथ ही सभी जनप्रतिनिधि का गणमान्य व्यक्तियों को गांव के कब्रिस्तान विवाद समाधान करने का आग्रह भी किया गया। वही दो दिन का समय मांग की गई है।

कमेटी के सदस्यों द्वारा शीघ्र ही समाधान निकालने की बात कही गई। 5 मार्च से पहले कब्रिस्तान विवाद का मामला समाधान किया जा सके। निवर्तमान अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नराइच में थाना संख्या 731 खाता संख्या 66 खेसरा 430 रकवा 66 डिसमिल जो सर्वे खतियान से गैरमजरूआ आम किस्म कब्रिस्तान है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दोनों सामुदायिक के लोगों से भी आग्रह किया गया। इस मौके पर कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, ए एस आई शेरे अली खान, जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार चौरसिया ,भाजपा वरिष्ठ नेता शंकर दयाल सिंह, जदयू जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, चेव मुखिया प्रतिनिधि जैनुल अंसारी, बघौरा मुखिया प्रतिनिधि अनुज सिंह , वार्ड पार्षद सह राजद नेता नुरुल होदा खान, पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहीद खान, फहद शाही, पंचायत समिति मो एहसान, उप मुखिया नरेश वर्मा, जदयू नेता नेयाज अहमद, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, शुभम सिंह, मो सुहैल, समाजसेवी मो कैशर हुसैन, मो असलम एवं तारीख इमाम, रिंकू खान अन्य समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page