न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को लेकर 7 दिनों में पुलिस ने 444 को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में

2 Min Read
- विज्ञापन-

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस ने अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया है। औरंगाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और अधिपत्रों के निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया है। पुलिस द्वारा 20 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में असामाजिक तत्वों, गुंडे – बदमाशों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कदम

- Advertisement -
Ad image

उठाए गए। इस दौरान औरंगाबाद पुलिस के सभी वरीय एवं कनीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने अनुमंडल, अंचल और थाना क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाई। जिसके फलस्वरुप कुल 444, अपराधियों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया। साथ ही 94 वारंट, 08 इस्तेहार और 10 कुर्की का निष्पादन किया गया तथा 262 अभियुक्त आत्मसमर्पण, रिकॉल,जमानत ले चुके है। इस आशय की जानकारी गुरुवार की मध्य रात्रि 12:00 बजे औरंगाबाद पुलिस द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है।

पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्ट किए गए फेसबुक पेज के अनुसार सात दिनों तक चले इस समकालीन अभियान के तहत कुल गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अभियुक्त की संख्या 444 है।जिसमें पुलिस पर हमला एवं सांप्रदायिक कांड में गिरफ्तारी 14, हत्या दहेज हत्याकांड में गिरफ्तारी आठ, हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तारी 80, एससी एसटी कांड में गिरफ्तारी चार, पोक्सो एक्ट में चार दुष्कर्म के कांड में गिरफ्तारी चार, चोरी के कांड में एक तथा अन्य कांड में

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गिरफ्तारी 256 है। इस अभियान के तहत शराब कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 63 आत्म समर्पण,रिकॉल जमानत पर रिहा अभियुक्तों की संख्या 262 है। वही पुलिस द्वारा देसी शराब 589 लीटर, विदेशी शराब 395 लीटर के साथ साथ वाहन जांच एवं सम्मन की राशि 4,65,000 जब्त किया गया है। इसके अलावे दो कट्टा, 6 राइफल, 18 गोली, एक मोबाइल, चार ट्रैक्टर तथा तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page