ओबरा प्रखंड मे इन दिनों आग लगने की घटना ने तेजी पकड़ ली है और अभी तक करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जल कर बर्बाद हो गई कितने परिवार का घर और कितने किसानों का फसल जल कर बर्बाद हो गया है।
गर्मी बढ़ते जा रहीं है परन्तु ओबरा प्रखंड मुख्यालय के 20 पंचायत में मात्र 1 छोटा दमकल है जो इतने बड़े प्रखंड और सैकड़ों गाव के लिए पर्याप्त नहीं है सड़क दुर्घटनाओं रोकथाम समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल चन्दन कुमार डीके कुमार ने बताया कि आग लगने बाद छोटा दमकल से आज बुझ नहीं पता और जब तक औरंगाबाद या दाऊद नगर से दमकल आता है तब तक सबकुछ स्वाहा हो जाता है
समिति ने कई बार पत्र लिख कर जिलाधिकारी मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत करवाया है कि ओबरा प्रखंड मुख्यालय मे बड़े दमकल की व्यवस्था हो ताकि समय रहते आग पर काबु पाया जा सके सदस्यों ने अचला अधिकारि से भी माग की है कि आग लगने से पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध हो
इसके लिए ओबरा अंचल मे सिंगल विडो व्यवस्था सुनिश्चित हो जहा पीड़ित व्यक्ति तुरन्त लाभ प्राप्त कर सकता हो उसे लाभ से लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़े / नहीं तो देखा गया है कि आग लगने बाद महीनों तक पीड़ित व्यक्ति को ब्लॉक पर भटकना पड़ता है