ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मछली मार्केट से पुलिस ने रॉयल क्लासिक 180 एमएल के 11बोतल देशी शराब बरामद किया है जानकारी देते हुए ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि रोड पर ड्यूटी में लगाया गया सिपाही संजय शर्मा के द्वारा फोन पर सूचना मिला की मछली मार्केट में शराब बिक्री की जा रही है।
सूचना मिलते ही दरोगा सच्चिदानंद राय को घटनास्थल पर भेजा गया जाने के बाद घटनास्थल से 11 बोतल देशी शराब बरामद किया गया शराब को जप्त करते हुए थाना लाकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक्की दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है