औरंगाबाद।ओबरा थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह 7 बजे बेल गांव के समीप एक गैस एजेंसी के पीछे एक 45 वर्षीय युवक के शव को बरामद किया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और उसके पहचान का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह केस प्वाइजनिंग का लगता है।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही
है।शव की बरामदगी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से सल्फास का डब्बा टेबलेट तथा पैकेट से जलपाईगुड़ी से गया तक की टिकट बरामद हुई है जिसमें 4 फरवरी की तारीख अंकित है। मृतक के पैकेट से 5000 रुपया नगद के साथ कुछ खुदरा पैसा एवं चाभी बरामद की गई हैं। उसके शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया है। फिलहाल पुलिस ने अपराह्न दो बजे शव का
पोस्टमार्टम कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उशव की पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए रखा है। यदि शव की पहचान नहीं हो पाई तो 72 घंटे के बाद सरकारी प्रावधानों के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह गांव के लोग खेत घूमने गए तो गेहूं के खेत के पास एक युवक का शव देखा जिसकी सूचना ओबरा थानाध्यक्ष को दी थी।