खुदवां थाना क्षेत्र के अहरारी टोले वृंदावन गांव स्थित कृष्ण यादव के गोशाले में रविवार के अपराह्न ढाई बजे के लगभग अचानक आग लगने से एक मवेशी की जलने से मौत हो गई। जबकि एक महिला के साथ साथ तीन मवेशी बुरी तरह से झुलस गए हैं।
झुलसी महिला कृष्ण यादव की पत्नी फूलमती देवी हैं।जिन्हे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के अपराह्न ढाई बजे के आस पास घोषाल से अचानक आग उठने लगी और देखते ही देखते आग ने गोशाले को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एवं घर के परिजनों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपेट इतनी तेज थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल था। काफी मशक्कत के बाद मोटर पंप के सहायता से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। लेकिन इस अगलगी में गृह स्वामी को काफी नुकसान उठाना पड़ा।